चौकी इंचार्ज टेडीमोड को अवैध कब्जा धारकों के कब्जे को रोकने का निर्देश|

कौशाम्बी – कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ी मोड़ पुलिस चौकी इंचार्ज अनुशासन हीन हो गए हैं उन्हें अपने अधिकारियों का आदेश की अवहेलना करने में संकोच नहीं लग रहा है बिना किसी आधार के कब्जे को रोकने का निर्देश एसडीएम सिराथू ने दिया लेकिन महीनों बीत जाने के बाद एसडीएम के निर्देश का पालन चौकी इंचार्ज नहीं कर सके डीएम एसपी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में रमेश पांडेय पुत्र राधेश्याम पांडेय निवासी हिसामपुर परसखी थाना कोखराज ने बताया कि उसके जमीन खेत हिसामपुर परसखी में मौजूद है|

यह भी पढ़िये – प्रधानमंत्री के व्यकित्तव व कृतित्व पर लगाई गई प्रदर्शनी का छात्राओं ने किया अवलोकन|

अवैध कब्जा धारकों के कब्जे को रोकने का निर्देश

जिसमें परिवार के कई लोग हिस्सेदार हैं लेकिन उक्त जमीन पर जबरिया नंदलाल सरोज निवासी तरसौरा अपने दर्जनों साथियों के साथ जमीन पर जबरिया कब्जा कर रहे है मामले में उप जिलाधिकारी सिराथू ने कई बार चौकी इंचार्ज टेडीमोड को अवैध कब्जा धारकों के कब्जे को रोकने का निर्देश दिया

जमीन खेत पर जबरिया कब्जा कराने के लिए उतारू

लेकिन चौकी इंचार्ज टेडीमोड के सहयोग से जबरिया नंदलाल सरोज पुत्र अज्ञात रमेश पटेल पुत्र रामखेलावन व संदीप पुत्र रामसुमेर वा दुद्धा पुत्र महादेव वा गुलशन पुत्र लक्ष्मण वा रविन्द्र पुत्र बच्ची लाल वा रामरूप पुत्र हुबलाल अपने दर्जनों साथियों के साथ जमीन खेत पर जबरिया कब्जा कराने के लिए उतारू है मौके पर कई बार अराजकता की जा चुकी है जिससे जमीन सुरक्षित नहीं है शिकायतकर्ता ने जमीन पर तिल्ली की फसल बोई थी जिसे नंदलाल आदि ने नष्ट कर दिया है और खेत पर जाने से रोकते हैं|

इंचार्ज टेडीमोड को निलंबित कर कठोर कार्रवाई की मांग

शिकायतकर्ता ने बताया कि चौकी पुलिस उनका समर्थन करती हैं जबकि विपक्षियो के पास किसी प्रकार का अभिलेख मौजूद नही है चौकी इंचार्ज टेडीमोड विपक्षियों से सांठगांठ कर एससी एसटी सहित गम्भीर धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज करने की मंशा बनाए हुए हैं फसल नष्ट करने वाले नंदलाल आदि पर मुकदमा दर्ज कराते हुए उप जिलाधिकारी सिराथू का आदेश ना मानने वाले चौकी इंचार्ज टेडीमोड को निलंबित कर कठोर कार्रवाई की मांग शिकायतकर्ता ने डीएम एसपी से की है।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu