बच्चों ने की मारपीट किया समझौते उसके बाद फिर झगड़े पर उतारू है दबंग|
कौशाम्बी – चरवा थाना क्षेत्र के पूरे कलापत गांव में बच्चों के विवाद में सामाजिक लोगों ने आपस में समझौता करा दिया था लेकिन उसके बाद दबंग फिर झगड़ा पर उतारू हैं मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस से की है थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र के मुताबिक 21 सितंबर को शिवचरण पुत्र संतलाल पासी निवासी पूरे कलापत मजरा चरवा का लड़का और पड़ोस के संजय का लड़का भी खेल रहा था लड़कों के खेल खेल में बच्चों ने मारपीट हो गई थी बच्चों के विवाद के बाद गांव के लोगों के हस्तक्षेप करने से आपस में समझौता हो गया |
यह भी पढ़िये – संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान
अजय ने गर्भवती महिला के पेट में लात मारी|
समझौते के बाद 22 सितंबर को फिर शाम को संदीप, अशोक पुत्रगण अज्ञात अजय पुत्र जवाहरलाल लड़ाई झगड़ा की नियत से रामचरण के घर पहुंच गए बच्चों की लड़ाई से खुन्नस खाकर दबंग गाली गलौज देते हुए मारपीट करने पर आमादा हो गए हो हल्ला सुनकर पत्नी बीच-बचाव करके रामचरण को घर के अंदर ले गयी और घर का दरवाजा बंद कर दिया जिस पर अजय ने गर्भवती महिला के पेट में लात से मार दिया जिससे महिला तड़पने लगी पीड़ित ने सूचना पुलिस को दी है|