जनपद के ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता आयोजन|
कौशाम्बी – जनपद के सभी ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर आज स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिन अधिकारियों ने ऑगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लिया है, उनकी उपस्थिति में ऑगनबाड़ी केन्द्रों में स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने गोद लिए आगनबाड़ी केन्द्र, टेंवा में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया|
यह भी पढ़िये – दबंगों के हमले से दंपत्ति सहित कई लोग घायल|
स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता आयोजन|
कार्यक्रम में 60 लाभार्थियो के वजन एवं लम्बाई की माप की गई, इसके साथ ही 02 सैम एवं 08 मैम बच्चों के वजन एवं लम्बाई की माप कराई गई इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता, सीडीपीओ मुख्य सेविका एवं आगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही|