फसलों के हुए नुकसान का किसानों को समुचित मुआवजा की दिलवाने का सकिपा ने प्रशासन से की मांग
कौशाम्बी – समर्थ किसान पार्टी ने जिले भर में लगातार कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते फसलों के हुए भारी नुकसान का स्थलीय जायजा लेकर किसानों को समुचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने रविवार को गांव फत्तेपुर, बारा तफरीक, तुलसीपुर, बंबूपुर आदि का भ्रमण किया और लोगों से भेंट की। भ्रमण के दौरान लोगों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि अतिवृष्टि के चलते किसानों की खरीफ की फसलों का भारी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़िये – जहर देकर अधेड़ को मारने का आरोप, जहर से युवक की मौत
किसान फसल के नुकसान से परिवार के भरण पोषण को लेकर परेशान |
मक्का, तिलहन, ज्वार, बाजरा आदि कई फसलें पानी में डूब गईं है। साथ ही जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ आए आंधी तूफान ने काफी मात्रा में धान की फसलो को भी जमींदोज कर दिया है जिसके चलते धान की फसल खासकर बासमती धान का काफी नुकसान हुआ है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि अतिवृष्टि के चलते फसलों के हुए नुकसान से किसान सदमे में है और परिवार के भरण पोषण को लेकर परेशान है।
जिला प्रशासन किसानों को समुचित मुआवजा करे प्रदान
जिहाजा तहसील स्तर के अधिकारियों की टीम लेखपालों को लेकर जमीनी स्तर पर किसानों के फसली नुकसान का जायजा ले और नुकसान के आकलन के आधार पर त्वरित स्तर पर जिला प्रशासन किसानों को समुचित मुआवजा प्रदान करे। इस मौके पर सुरेश सोनी, मुन्ना पटेल, राकेश यादव, मिथुन गौतम, कौसर अली समेत कई लोग मौजूद रहे।