कौशाम्बी – सड़क के किनारे खड़ी पुलिस की सूमो गाड़ी में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी,टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पुलिस की सूमो खेतो में चली गई।दुर्घटना में पुलिस की सूमो में सवार एसआई,एक सिपाही और कार सवार दो लोग घायल हो गए,दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर मेडिकल कालेज के पास की है|
यह भी पढ़िये – बच्चों ने की मारपीट किया समझौते उसके बाद फिर झगड़े पर उतारू है दबंग
टक्कर मे मोहन हुये घायल |
जहा शुक्रवार की देर रात लगभग 2.30 बजे गस्त से लौट रही सराय अकिल थाना पुलिस की सूमो गाड़ी में सवार एसआई जमालुद्दीन खां, कांस्टेबल रत्नेश घायल हो गए,वही कार सवार टेवा निवासी गोपाल और पश्चिम शरीरा क्षेत्र निवासी मोहन लाल घायल हो गए।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा और क्रेन मंगवाकर स्विफ्ट गाड़ी को हाइवे के किनारे खड़ी करवाकर हाइवे का रास्ता क्लियर कराया और पुलिस की सूमो गाड़ी को पुलिस लाइन भेजा गया।