श्रमिकों के पंजीयन व नवीनीकरण की जागरूकता के सम्बन्ध में कार्यशाला का किया आयोजन
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिनका लाभ पंजीकृत निर्माण श्रमिकों/मनरेगा श्रमिकों (जिसने विगत 12 माह में 90 दिन का कार्य पूर्ण कर लिया हों) को दिया जाना है। उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिकों का पंजीयन 40 प्रकार की कार्य श्रेणियों में कार्यरत श्रमिकों का किया जा सकता हैं।
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ
उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित सचिव, ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारियों एवं पंचायत सहायकों से कहा कि जनपद में मनरेगा श्रमिक, जिन लोगों ने विगत 12 माह में 90 दिन का कार्य पूर्ण कर लिया हो, उन सभी का पंजीकरण शत-प्रतिशत किया जाना है, जिससे अन्य प्रकार के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की भॉति मनरेगा श्रमिकों को भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकें।
यह भी पढ़िये – स्पोर्ट स्टेडियम में 25 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस बैडमिन्टन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता
मनरेगा श्रमिकों को जागरूककर उनका शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने के निर्देश
उन्होंने मनरेगा श्रमिकों को जागरूककर उनका शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने के निर्देश दियें।कार्यशाला में श्रम प्रवर्तन अधिकारी महन्थ प्रजापति द्वारा श्रमिकों का पंजीयन एवं विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं-मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना एवं सन्त रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी बालगोविन्द श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।