कौशाम्बी – नवरात्र के 9 दिन पूजन अर्चन भजन कीर्तन करने के बाद मंगलवार को यज्ञ के उपरांत बुधवार को मां भगवती बिदा होगी विसर्जन को लेकर भक्तो में उत्साह दिखाई पड़ रहा है मूर्ति विसर्जन को लेकर कौशांबी जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन ने कर लिए हैं मूर्ति विसर्जन में डीजे पर सख्त पाबंदी रहेगी।

मूर्ति विसर्जन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम का निरीक्षण

जिलाधिकारी सुजीत कुमार व एसपी हेमराज मीना के निर्देशन में जिम्मेदारों द्वारा मूर्ति विसर्जन के लिए चिन्हित स्थानों पर विसर्जन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम का निरीक्षण मुआयना थाना और चौकी पुलिस द्वारा किया जा चुका है कौशाम्बी जिले के ग्रामीण और नगर क्षेत्र में लगभग 900 स्थानों पर देवी पंडालों में मां भगवती की मूर्ति स्थापित कर भक्तों ने पूजा-अर्चना की है जिन का विसर्जन किया जाना है।

यह भी पढ़िये – सम्पूर्ण समाधान दिवस अवसर पर में मंडलायुक्त और आईजी ने सुनी जनशिकायते

विसर्जन को लेकर चिन्हित स्थानों की साफ-सफाई,

विसर्जन को लेकर चिन्हित स्थानों तक जाने वाले मार्गो की साफ-सफाई, विसर्जन वाले स्थान पर पानी की उपलब्धता समेत कई व्यवस्थाएं पूरी की गईं जिले के तीनों उप जिलाधिकारियों क्षेत्राधिकारियों एवं मंझनपुर चरवा कोखराज कड़ाधाम करारी,सैनी समेत सभी थानाध्यक्षों के नेतृत्व में मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा आला अधिकारियों ने थाना पुलिस को कड़े निर्देश जारी किए हैं।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu