मतगणना के दिशा-निर्देश

कौशाम्बी – जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा सम्राट उदयन सभागार में महर्षि वाल्मीकि जयन्ती, ईद-ए-मिलाद एवं बारावफात पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने एवं शान्ति व कानुन व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों व विभिन्न समुदाय के धर्मगुरूओं व सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक की गई।

बैठक की गई

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पीस कमेटी की बैठक|

बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अब तक थानावार-पीस कमेटी की बैठक, जुलूस मार्ग का निरीक्षण एवं जुलूस निकालने के लिए आयोजकों द्वारा अनुमति लिए जाने आदि की गयी कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की गई।जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि आयोजको द्वारा जुलूस निकालने की अनुमति अवश्य प्राप्त कर लिया जाय।

जिला पंचायत राज अधिकारी को जुलूस मार्गों का निरीक्षण

उन्होंने सभी ई0ओ0 एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को जुलूस मार्गों का निरीक्षण कर साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने सभी ई0ओ0 को प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को आवश्कतानुसार विद्युत तारों को ऊॅचा कराने के निर्देश दिये, ताकि कोई घटना न होने पाये तथा जे0ई0 की ड्यूटी थानावार लगाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

चिकित्सकों की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन करने एवं अग्निशमन वाहन समुचित स्थान पर खड़ी कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सी0एम0ओ0 को चिकित्सकों की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दियें । उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियो से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार सभी गतिविधियॉ सुनिश्चित किया जाय।

जुलूस की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सम्वेदनशील क्षेत्रों पर विशेष सर्तकता बरती जाय, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाये। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को जुलूस मार्गों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि आयोजकों द्वारा जुलूस निकालने की अनुमति अवश्य लिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने सम्वेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने एवं जुलूस की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दियें।

यह भी पढ़िये – मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने किया पैदल गस्त संदिग्ध लोगों की कर रहे तलाश

पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित धर्मगुरूओं व सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा कि त्यौहार मनाने का उद्देश्य जीवन में शान्ति लाना होता है। उन्होंने कहा कि त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियॉ/ विवाद न होने पायें। उन्होेंने कहा कि शान्ति एवं कानून व्यवस्था को बिगाडने का प्रयास करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी।

अवगत करायें, तत्काल निस्तारण

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी या उन्हें अवगत करायें, तत्काल निस्तारण किया जायेंगा । बैठक में उपस्थित धर्मगुरूओं व सम्भ्रान्त नागरिकों ने कहा कि त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाया जायेंगा तथा जनपद में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने दी जायेंगी इस अवसर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, सभी उपजिलाधिकारीगण व क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं सभ्रान्त नागरिक उपस्थित थे।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu