दहेज की मांग मे विवाहिता को पीटकर किया बेघर
चायल, कौशाम्बी – कोखराज कोतवाली अंतर्गत गिरधरपुर गांव निवासी एक दहेज लोभी परिवार ने विवाहिता को पीटकर घर से बेघर कर दिया। पीड़ित ने मामले की लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस से किया है।निशा पुत्री स्व. प्रेम चंद्र निवासिनी बलीपुर टाटा की शादी इसी वर्ष शशि प्रकाश पुत्र चंद्रका निवासी गिरधरपुर कोखराज के साथ शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन तक ठीक ठाक चलता रहा लेकिन इधर कुछ दिनों से परिवार के लोग मायके से दहेज के नाम पर मोटी रकम लाने का दबाव बनाने लगा।
यह भी पढ़िये – युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या |
ससुराल वालो ने विवाहिता को घर से निकाला
जब विवाहिता के मायके वालों ने अपनी मजबूरी बताई तो पति शशि, नन्द रोशनी व सास चौबी ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया। ससुराल से प्रताड़ना का शिकार विवाहिता मायके पहुंच आप बीती विधवा मां से बताई तो उसके होश फाख्ता हो गए। पीड़ित परिवार ने इसकी लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दिया है। तहरीर लेने के बाद पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई थी।