रेलवे के लोहे पर चोर की पड़ी निगाह |
कौशाम्बी – चरवा कोतवाली अंतर्गत चोर हावी दिख रहे हैं। इन दिनों शातिर चोर रेलवे के लोहा पर अपनी पैनी निगाह डाले रहते हैं, और उसे चोरी कर बेचने का काम करते हैं। बुधवार की रात ऐसा ही एक वाक्य हुआ जिसकी शिकायत कबाड़ के दुकानदार ने चौकी पुलिस को दिया है।
यह भी पढ़िये – दहेज की मांग मे विवाहिता को पीटकर किया बेघर
रेलवे का लोहा चोरी करके बेच रहे चोर
बता दें कि चरवा के सैय्यद सरावां चौकी पुलिस को दिए गए तहरीर में कबाड़ की दुकान का संचालक बताया कि बुधवार की रात कुछ मैजिक सवार लोग उसके पास रेलवे का लोहा बेचने आए। जब उसने इंकार किया तो उसे तमाम तरह की धमकियां दी। ऐसे में उसे चोरों से दहशत है। अब सवाल इस बात का उठ रहा है कि यदि चौकी पुलिस को इस तरह की तहरीर मिली है|
रेलवे का लोहा चोरी करने में शातिर चोर हावी
तो कहीं न कहीं रेलवे के लोहा चोरी करने में शातिर चोर हावी हैं। लेकिन बड़ी बात यह है कि आखिर चोरों का साथ कौन दे रहा है, रेलवे का लोहा ऐसे तो पड़ा नहीं होगा और यदि पड़ा रहता है तो उसकी देख रेख भी होती है। बहरहाल कुछ भी हो इस ओर इलाकाई बुद्धिजीवियों ने रेलवे प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।