दो वांछित आरोपी गिरफ्तार|
कौशाम्बी – थाना सराय अकिल पुलिस बल द्वारा वांछित अभियुक्त शौखीलाल पुत्र स्व0 हीरा लाल पासी उर्फ राजा निवासी बैर आमद करारी थाना सराय अकिल को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है|
यह भी पढ़िये – समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में सदस्यता अभियान चलाया…अजय सोनी |
अभियुक्त को गिरिफ़्तार कर न्यायालय भेजा
इसी प्रकार थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा वाछित अभियुक्त इब्ने मोअज्जम पुत्र इब्ने अहमद निवासी कसारी भसारी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।