पुलिस चौकी मे चार सिपाही डेंगू,टाइफाइड से हुए पीड़त

कौशाम्बी – जिले में तेज बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, तेज बुखार के चलते अब तक कई लोगो की मौत हो चुकी है वही कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है।बारिश के बाद अब मच्छरों के चलते डेंगू,मलेरिया,टाइफाइड जैसी बीमारिया लोगो को बुखार से पीड़ित कर उन्हे अस्पताल में ले जा रही है।

यह भी पढ़िये – दबंगों ने बालिका को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा 

शहजादपुर पुलिस चौकी के सिपाही भी अब बुखार की चपेट में

कोखराज थाना क्षेत्र की शहजादपुर पुलिस चौकी के सिपाही भी अब बुखार की चपेट में आ गए है।पुलिस चौकी में तैनात आठ में से चार सिपाही इस समय तेज बुखार से पीड़ित हैं । जिसमें सिपाही गौरव कुमार को डेंगू हो गया है, वही आशुतोष प्रताप सिंह को टाईफाइड की पुष्टि हुई है और मो. मलिक और अरुण कुमार को भी बुखार है ।इस समय पुलिस चौकी में कुल आठ सिपाही की तैनाती है, जिसमें से चार बीमार चल रहे

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पुलिस थाना और पुलिस चौकी में एंटी लार्वा दवाइयों का छिड़काव नही कराया गया है जिसके चलते जनता की सुरक्षा के लिए तैनात जवान भी गंभीर बीमारी की चपेट में आने लगे है।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu