भतीजे ने दादा की किया हत्या
कौशांबी – पिपरी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में 28 फरवरी 2019 को लक्ष्मी नारायण द्विवेदी की चापड़ से काटकर उनके भतीजे मनीष त्रिवेदी ने मौत के घाट उतार दिया था लक्ष्मी नारायण द्विवेदी की हत्या किए जाने के बाद उनके बेटे अंकित द्विवेदी ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए अपने दादा के लड़के मनीष त्रिवेदी को हत्या का नामजद अभियुक्त बनाया था पुलिस ने आरोपी मनीष त्रिवेदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था|
यह भी पढ़िये – पुलिस चौकी मे चार सिपाही डेंगू,टाइफाइड से हुए पीड़त
मनीष को हुई कारावास की सजा
मुकदमे की सुनवाई के दौरान गवाहों और साक्ष्य को आधार मानकर अदालत में लक्ष्मी नारायण द्विवेदी की हत्या के आरोप में मनीष द्विवेदी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है 50 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी मनीष त्रिवेदी पर अदालत ने लगाया है अर्थदंड ना जमा करने पर 2 वर्ष अतिरिक्त कारावास की सजा अभियुक्त को भुगतनी पड़ेगी