कौशाम्बी – सिराथू ब्लॉक के उदहिन बुजुर्ग बाजार में आयोजित दो दिवसीय दशहरा मेला के दूसरे दिन भगवान श्रीराम एवं भरत मिलाप के साथ मेला संपन्न हो गया। रावण वध के बाद भगवान श्रीराम जी माता सीता एवं भाई लखन लाल के साथ वनवास में 14 साल गुजार कर पुष्पक विमान से वापस अयोध्या पूरी लौटे। साथ में हनुमान जी और तमाम वानर सेना साथ में अयोध्या पूरी पहुँची जहां उनका भव्य स्वागत हुआ।

यह भी पढिए – भगवान श्री कृष्ण ने स्वधाम श्रीमद् भागवत कथा आयोजित – धनंजयदास

भरत मिलन मेले का आयोजन

जैसे ही भरत जी को प्रभु श्रीराम के आगमन की सूचना मिली, वे नंगे पांव उनसे मिलने दौड़े और उनके दर्शन मिलते ही भरत जी उनके चरणों में गिर पड़े। उनके साथ सीता माता के चरणों की भी भरत जी ने वंदना की। इस अवसर का दृश्य बेहद कारुणिक रहा। भरत जी द्वारा भगवान श्रीराम जी एवं माता सीता जी की सुंदर आरती की गई एवं श्रीराम जी द्वारा भरत जी को गले लगाने की पहल पर दोनो भाई जोर से एक दूसरे से गले लिपटकर भावविभोर हो गए।

सुंदर झकियों ने लोगो का मन मोह लिया |

मेले के अंतिम दिन मेले में भारी भीड़ रही और लोगों ने मेले में भारी खरीददारी की। साथ ही प्रयागराज से आई हुई झांकी के कलाकारों ने सुंदर झांकी प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इसके साथ ही मेले में सुंदर लाइट और साउंड की व्यवस्था भी मनमोहक रही। पुलिस प्रशासन के लोग भी मेले में पूरी तरह से मुस्तैद रहे। इस अवसर पर मेला प्रमुख अजय सोनी ने मेले में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मेले मे घूम घूम कर मेला का जायजा लिया। इस अवसर पर श्रीचंद्र केसरवानी, बृजेंद्र तिवारी, दशरथ प्रधान, डॉ राजेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र तिवारी, डॉ अरविंद मौर्य, जीतू केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu