कौशाम्बी – हिंदू धर्म में सावन के महीने को भगवान भोलेनाथ यानी शिव जी को समर्पित माना गया है। ऐसे में भोले के उपासक सावन के पूरे महीने में बाबा को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय करते हैं, जिनमें से एक है कांवड़ यात्रा बाबा बैजनाथ के धाम दर्शन पूजन जलाभिषेक के लिए निकल पड़े । बाबा भोलेनाथ के भक्त कोरोना काल में नहीं जा पाए तो इस साल कांवड़ यात्रा की शुरूआत हो चुकी है |
यह भी पढ़िये – आधी रात को चुरा ले गए बकरी बकरा
बाबा का जयकारा लगाते हुए उमंग और उत्साह से जा रहे कवारिया
और शिव भक्त दीपू केसरवानी के साथ सैकड़ों लोगो का हुजूम बेरूवा तिराहा से पेट्रोल पंप तक डीजे की धुन पर नाचते गाते बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए उमंग और उत्साह से जा रहे है | बाबा बैजनाथ के धाम दर्शन पूजन जलाभिषेक के लिए निकल पड़े कोविड-19 के चलते 2 वर्षों तक बाबा का दर्शन भक्त नहीं पाये थे 2 वर्ष बाद फिर कौशांबी जिले से बाबा के भक्त दर्शन के लिए निकल पड़े हैं |
यह भी पढे – दो वारण्टी आरोपी गिरफ्तार
तमाम कांवरिया बाबा के दर्शन को हुये रवाना
सुजान गंज से जल भरकर लगभग 121 किलो मीटर पैदल फिर पूरे जोश के साथ कांवड़ की शुरूआत होती है. इस दौरान बहुत सारे कवारिया व एक से बढ़कर एक रंग-बिरंगी और अनोखी कांवड़ देखने को मिलती है. मूरतगंज के बेरूवा तिराहा से दीपू केसरवानी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बाबा भोलेनाथ के भक्त दर्शन को गए हैं दीपू केसरवानी अमित कुमार विश्वकर्मा महेंद्र सोनू विकास शर्मा दूधनाथ मनीष कश्यप डब्बू मिश्रा राहुल त्रिपाठी गुड्डू यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामानुज सिंह राम कैलाश सुड्डू यादव राजपाल फूलचंद कोटेदार मितलू संजय वंशराज सोनू गुप्ता इंद्रजीत हीरालाल राजपूत ननका बुक्कल मोहित रामू ठाकुर कोमल तिवारी व 50 आदि लोग बोल बम कावरिया सहित तमाम कांवरिया बाबा के दर्शन को रवाना हो चुके हैं।