चरवा के अमनी लोकीपुर रेलवे लाइन मे हुआ हादसा
चरवा,कौशाम्बी – स्थानी कोतवाली अंतर्गत अमनी लोकीपुर गांव के समीप गुजरी रेलवे लाइन पर बृहस्पतिवार को लोगों ने एक शव पड़ा देखा। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त किया और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया। माना जा रहा है कि युवक की मौत ट्रेन की टक्कर से हुई है। उधर पुलिस ने शव का पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
यह भी जानिए – दो वारण्टी आरोपी गिरफ्तार
कोखराज कोतवाली के सिकंदरपुर बजहा गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र मुन्नीलाल की दिमागी हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। परिवार के लोगों के मुताबिक उसका इलाज भी चल रहा था। दो दिन पहले वह घर से निकला हुआ था और वापस ना आने पर परिवार के लोग खोजबीन करने में परेशान थे। उधर बृहस्पतिवार को जैसे ही परिजनों को जानकारी मिली कि उनके लाडले की ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई है। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे हालांकि पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।