संबन्धित अधिकारियों को मौके पर जाकर निस्तारित करने के दिये निर्देश|
कौशाम्बी – जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कौशाम्बी एवं थाना पश्चिम शरीरा में जनसमस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर समस्या को निस्तारित करने के निर्देश दिये थाना कौशाम्बी में कुल 02 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 01 शिकायत को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया एवं शेष शिकायत के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजस्व एंव पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़िये – जिलाधिकारी ने की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा
राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के अधिकारियों ने दिये निर्देश
इसी प्रकार थाना पश्चिम शरीरा में कुल 05 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 02 शिकायत को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया एवं शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के अधिकारियों ने दिये निर्देश
इसे भी देखिये – रेवड़ी की तरह सजा कर रखता है गांजा। भारी मात्रा में डंप है गांजा
लेखपालो को सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जों को हटवाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लेखपालों को राजस्व से सम्बन्धित सभी शिकायतों को मौके पर जाकर तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने लेखपालो को सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जों को हटवाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न होने पाये। उन्होने सभी लेखपालों से कहा कि आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण किया जाय, कोई शिकायत लम्बित न होने पाये।