कौशांबी– कोखराज थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव की एक महिला ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि सुनीता देवी पत्नी कमलेश कुमार खेती बारी करके किसी तरह से अपना जीवन यापन व्यतीत करती थी सुनीता देवी का पति बस का कंडक्टर है और सुनीता देवी की तबीयत खराब रहती थी ।सुनीता देवी के चार बेटे और तीन बेटियां हैं बेटे अभी सभी छोटे हैं और परिवार की माली हालात खराब है|
यह भी पढ़िये – दो वारण्टी आरोपी गिरफ्तार
पास पड़ोस के औरतों से सुनीता देवी अक्सर कहा करती थी की मैं अपनी बेटियों की शादी कैसे करूंगी मेरे पास कुछ भी नहीं है इन सब बातों को लेकर सुनीता देवी अक्सर चिन्तित रहा करती थी ।इनही सब चिंता अंदर ही अंदर सुनीता देवी को खाये जा रही थी इसी बात से अजिज होकर सुनीता देवी ने फांसी पर लटक कर अपनी जान गवा दी