चायल, कौशांबी – चरवा कोतवाली अंतर्गत बलीपुर टाटा गांव निवासिनी एक महिला पिछले लगभग 5 दिनों से गायब है। परिवारी जनों के मुताबिक गायब महिला की खोजबीन के बाद भी कहीं सुराग नहीं मिल रहा है। पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दिया गया है।
यह भी पढ़िये – किसानों को क्षतिपूर्ति स्वीकृति प्रमाण-पत्र किया वितरण |
दिए गए शिकायती पत्र के मुताबिक पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के ग्राम बिचका निवासी जगत की पुत्री कुंती देवी से पप्पू की शादी 3 वर्ष पूर्व हुई थी। 21जुलाई को सुबह 9:00 बजे पप्पू मजदूरी करने चला गया तभी उसकी पत्नी कुंती घर से कहीं गायब हो गई है। पप्पू का आरोप है कि 15 हजार रुपए नगद आधार कार्ड और एक लाकेट लेकर उसकी पत्नी गई है। पत्नी के जाने के बाद पप्पू ने रिश्तेदारी में उसकी खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चल सका। पीड़ित पप्पू ने मामले की सूचना चरवा पुलिस को दी है|