सांसद विनोद सोनकर ने उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ
कौशाम्बी – सांसद विनोद सोनकर ने दुर्गाभाभी सभागार शहजादपुर में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य पॉवर कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ कियागया । इस अवसर पर सांसद द्वारा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी
यह भी पढे –शिक्षक डॉ रविंद्र कुमार सिंह और युवा छात्र मुकुल कुमार राष्ट्रीय स्तर पर किए गए सम्मानित
अभियंता विद्युत सुशील कुमार श्रीवास्तव ने विगत 05 वर्षो में विद्युत के अनेक महत्वपूर्ण कार्य
अधीक्षण अभियंता विद्युत सुशील कुमार श्रीवास्तव ने विगत 05 वर्षो में जनपद में विद्युत के क्षेत्र में हुए अनेक महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत 16 विद्युत उपकेन्द्र में क्षमता बृद्धि का कार्य किया गया 39 नग कृषक पोषकों का निर्माण किया गया तथा 746 ग्रामों की 1310 मजरों का विद्युतीकरण कर 26 हजार 400 संयोजन में निर्गमन का कार्य किया गया उन्होंने बताया कि आईपीडीएस योजना के तहत 07 नग आईपीडीएस नगरों में केवल लगाने एवं परावर्तकों की स्थापना का कार्य किया गया |
यह भी जानिए – शिक्षक डॉ रविंद्र कुमार सिंह और युवा छात्र मुकुल कुमार राष्ट्रीय स्तर पर किए गए सम्मानित
तथा 03 नग आईपीडीएस नये विद्युत उपकेन्द्र अजुहा, भरवारी एवं मंझनपुर में निर्मित किये गये उन्होने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत 1952 मजरों में विद्युतीकरण करते हुए 636 नग परावर्तकों की स्थापना व 70 हजार से अधिक लाभार्थियों को मुक्त संयोजन निर्गमन तथा 04 नग पॉवर परावर्तकों की क्षमता वृद्धि का कार्य किया गया। उन्होने बताया कि विगत 05 वर्ष में जनपद में 96 हजार संयोजनां से बढ़ाकर 02 लाख, 10 हजार हो गये एवं प्रत्येक ग्राम तक विद्युत व्यवस्था की गयी इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें|