रेलवे के दो कुंटल लोहा चोरी करने मे कबाडी़ गिरफ्तार|
कौशाम्बी – कोखराज थाना के अंतर्गत शुजातपुर रेलवे स्टेशन बम्हरौली गांव से कबाड़ी ने रेलवे का अंकड़ लोहा और प्लेट सहित लगभग 2 कुंटल कबाड़ भाव के दर से खरीद कर जा रहा रहा था | सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के जवान ने कबाड़ी को लोहे की चोरी वा बाइक के साथ अपने हिरासत में लेकर शुजातपुर स्टेशन लाई कबाड़ी आरोपी से आरपीएफ पुलिस पूछताछ कर रही है कबाड़ी के बताए अनुसार रेलवे का लोहा बेचने वाले के घरों में आरपीएफ के जवान दबिश देने के लिए रवाना हुए अब देखना यह है की रेलवे का सामान बेचने वाले आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर पा रही है या उनको अभयदान दे रही है।
यह भी जानिए – बालक की मौत पर भाजपा नेता संजय जयसवाल सहित 4 नामजद