चोरों ने दो मकानों मे नगदी-जेवरात समेत लाखों की चोरी
कौशाम्बी – सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर सुकवारा उर्फ रानीपुर गांव में मंगलवार की रात चोरों ने दो मकानों में सेंध कर नगदी-जेवरात समेत लाखों का माल पार कर दिया सुबह जानकारी होने पर गृहस्वामियों के होश उड़ गए पीड़ित परिजनों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दिया है लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना के खुलासे में किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है|
यह भी जानिए – रेलवे के दो कुंटल लोहा चोरी करने मे कबाडी़ गिरफ्तार|
घटना का खुलासा नहीं कर सकी कोतवाली पुलिस
घटनाक्रम के मुताबिक सराय अकिल कोतवाली के रसूलपुर सुकवारा उर्फ रानीपुर गांव की मरजीना बीबी पत्नी स्व. शमीम अख्तर और तीरथ लाल पुत्र देवगन के घरों में चोरों ने सेंध कर लगभग डेढ़ लाख की नगदी और दो लाख के जेवरात पार कर दिया है।प्रभु पुत्र मुर्दा के जाग जाने से चोर वहां से भाग निकले। भुक्तभोगियों ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी है खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना के खुलासे में किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पायी है।