अझुवा कौशाम्बी – सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू पुलिस चौकी क्षेत्र से गुजरी दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग निहाल पुर (कांसीराम कालोनी) के सामने एक युवक का ट्रेन में फंसा शव मिला है। ट्रेन की इंजन में फंसकर युवक की मौत हो गयी |
युवक धुमाई ग्राम सभा के मजरे लोधन का पुरवा नागा बाबा कुटी के पास रेल लाइन पर खड़ा होकर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था तेज गति से आते ट्रेन को युवक नहीं देख सका जिससे ट्रेन इंजन में युवक फस गया 8 किलोमीटर तक युवक को घसीटते ट्रेन ले गई जिससे युवक की मौत हो गई रेलवे की सूचना पर सैनी कोतवाल तेज बहादुर सिंह,चौकी इंचार्ज सिराथू सियाकान्त चौरसिया मय हमराह मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ो – रेलवे के दो कुंटल लोहा चोरी करने मे कबाडी़ गिरफ्तार|
युवक ट्रेन के इंजन में फंस गया था जिसे चौकी पुलिस के जवानों गीतेश शुक्ला, योगेंद्र,राकेस ने बमुश्किल निकाल कर पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शिनाख्त के प्रयास में जुट गए वहीं धुमाई ग्राम सभा के मजरे लोधन के पुरवा निवासी मंजीत कुमार ने मृतयुवक की शिनाख्त अपने भाई अजीत कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र केसलाल के रूप में की है|
ट्रेन की इंजन में फंसकर युवक की मौत
ट्रेन से युवक की मौत की सूचना से परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए हैं वहीं परिजनों ने बताया कि युवक रोजी रोटी के सिलसिले में दूसरे प्रदेश में रहता था नागपंचमी के 3 दिन पहले घर आया था , नागा बाबा कुटी के पास परिजनों का खेत है उधर ही गया था रेल लाइन पर खड़े होकर मोबाइल फोन से बात करने के चक्कर में युवक ट्रेन के सामने आ गया जो इंजन में फंसकर निहाल पुर तक पहुंच गया जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हुई है।क्षेत्रीय पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।