जरजर विद्युत तार से एक युवक की लीला समाप्त|
कौशांबी – सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के खिजीरपुर कैलाई उर्फ इमली गांव निवासी एक युवक की जर्जर विद्युत तार ने लीला समाप्त कर दी घटना के बाद से मृतक के परिजनों में विभाग के प्रति खासा आक्रोश दिखा खिजीरपुर काइलाई गांव निवासी कामता पुत्र दुइजे रविवार की सुबह शौच के लिए गांव के बाहर गया था|
करंट के चपेट में एक युवक की मौत
परिजनों के मुताबिक गांव के बाहर एक किसान अपने खेत की फसल को छुट्टा मवेशियों से बचाने के लिए किनारे किनारे कटीली तार लगाया था इतना ही नहीं खेत के पास से ही गई हाईटेंशन विद्युत जर्जर होने के बाद तार में गिर गई थी शौच के लिए गए कामता को इसकी जानकारी नहीं थी और उसका पैर लोहे की तार में टच हो गया जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक वह करंट के चपेट में आ गया और जरजर विद्युत तार से एक युवक की लीला समाप्त हो गयी |
यह भी पढिए – ट्रेन की इंजन में फंसकर युवक की मौत
गाव के लोग पहुचने से पहले युवक की मौत
जानकारी होने पर जब तक गांव के लोग पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उधर हादसे की जानकारी होने पर चायल तहसील प्रशासन भी मौके पर पहुंचा था घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम का माहौल व्याप्त रहा