Deshi news logo.1

प्रधान व पीएनसी की लापरवाही से कभी भी हो सकता है पंचायत भवन में बड़ा हादसा|

कौशाम्बी ब्युरो – जनपद के सैनी ग्राम पंचायत का पंचायत भवन हाइवे किनारे होने के चलते एनएचआई ने उसका कुछ भाग गिराकर सड़क बना लिया। वही पहले से जर्जर भवन को पोकलैंड से गिराने के चलते और भी जर्जर हो गया। लेकिन संबंधित कर्मचारी उसी जर्जर भवन मे रहने को मजबूर है।

पंचायत भवन को लेकर कोई जरूरी कदम नहीं उठाए

एनएचआई द्वारा गिराए गए पंचायत भवन के कुछ हिस्से के बदले न तो दूसरी जगह भवन का निर्माण कराया गया न ही ग्राम पंचायत को मुआवजा मुहैया कराया गया। वहीं ग्राम प्रधान सैनी ने न तो जर्जर भवन को कंडम घोषित करवाया न ही अभी तक कोई जरूरी कदम उठाए।

यह भी पढ़िये – अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा अभियान

वहीं मालूम हो अधिकतर पूर्व के ग्राम प्रधान परिजनों ने जर्जर पंचायत भवन के कमरों में कब्जा जमा रखा है। हालांकि जर्जर भवन के चलते कई जिंदगियां दांव पर लग गई है मगर जिम्मेदारों द्वारा न तो जरूरी कदम उठाए जा रहे है और न ही कोई सार्थक प्रयास।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu