बिजली के पोल से लटकती मिली युवक की लाश|
कौशांबी करारी – थाना क्षेत्र के निमता पुर गांव के बाहर नलकूप के विद्युत पोल पर एक युवक की लाश लटकी मिली है युवक की उम्र लगभग 25 या 26 वर्ष अनुमान लगाई जाती है ग्रामीण जब सोमवार की सुबह खेत की ओर जा रहे थे तो निमता पुर के बाहर नलकूप के विद्युत पोल से युवक की लटकती लाश देखी तो ग्रामीणों ने हो हल्ला मचाया मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ो ग्रामीण पहुंच गए मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन काफी प्रयास के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है|
यह भी पढ़िये – दहेज के चलते युवती की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाया
युवक कहां है मौत का क्या राज है कोई कुछ बोलने को तैयार नही
थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक युवक कहां का है कैसे यहां तक पहुंचा है युवक की मौत का क्या राज है इस बारे में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है इसके पहले भी जिले के कोखराज सराय अकिल चरवा सैनी कोतवाली क्षेत्र में कई अज्ञात लाश मिल चुकी है जिनके खुलासे के नाम पर वर्षो बाद भी पुलिस रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी है