दो आरोपी अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार|
कौशाम्बी – जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सद्दाम अली पुत्र सैय्यद अली निवासी रामपुर मडूकी थाना मंझनपुर को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
यह भी जानिए – बालक की मौत पर भाजपा नेता संजय जयसवाल सहित 4 नामजद
इसी प्रकार थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा अभियुक्त अभिषेक कुमार प्रजापति पुत्र भैरव प्रसाद प्रजापति निवासी अमीना थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी को एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।