कौशाम्बी – थाना मंझनपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए पांच अभियुक्तों दिलीप कुमार पुत्र हीरालाल अजय कुमार पुत्र लाल बहादुर शारदा प्रसाद पुत्र दूधनाथ अर्जुन पुत्र स्व0 उगरू व भीम पुत्र बरमदीन निवासीगण ओसा थाना मंझनपुर को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 52 अदद तास के पत्ते व 1380रुपए मालफड तथा जमातलासी के दौरान 90 रुपए बरामद कर मुकदमा पंजीकृत किया गया
यह भी पढ़िये – दो आरोपी अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार