जय माँ दुर्गे इंटर कालेज अझुवा मे आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
अझुवा कौशाम्बी – पुरे देश मे आज आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया नगर पंचायत अझुवा में स्थित जय माँ दुर्गे इंटर कालेज के प्रबंधक प्रदीप त्रिपाठी ने सर्वप्रथम दीप प्रजवलित कर महापुरषों के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात झंडा फहराकर देश एवं विद्यालय परिवार को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है |
यह भी जानिए – आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव, हर घर झंडा कार्यक्रम
महापुरषों के चित्र पर किया माल्यार्पण
उन्होंने अपने संदेश में देश की आजादी में प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को याद कर उनकी वीरता की कहानियों का बखान किया उन्होंने देश वासियों से अनेकता में एकता का संदेश दिया है स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदीप त्रिपाठी ने नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा गीत संगीत मनमोहक झाकियों को देखकर विद्यालय के छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन भी किया इस दौरान प्रधानाचार्य सुनील साहू, जय प्रकाश दीक्षित, बी के सिंह, मनीष श्रीवास्तव, आर बी पाल, राजाराम जी व तमाम छात्र/छात्राएं शिक्षक अभिभावक मौजूद रहे।”