कौशाम्बी – 76वा आज़ादीकाअमृत_महोत्सव कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल व जनता के लोगो के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत भव्य तिरंगा यात्रा के साथ पैदल मार्च कर जनमानस में राष्ट्रप्रेम/देशभक्ति के भाव को प्रेरित किया। थाना पश्चिम सरीरा से होकर पूरब शरीरा नाहर तक रैली निकाली गई जिसमें प्रशासन की गाड़ी एवं झांकियां रैली निकाली गई जिसमें एसपी हेमराज मीणा एवं थानाध्यक्ष एस ओ भवानी सिंह एवं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह एवं तमाम पत्रकार एवं ग्रामवासी लोग भी रैली में सम्मिलित हुए|
यह भी पढ़िये – हर घर तिरंगा अभियान