चौरडीह मे ऐतिहासिक दंगल का आयोजन
कौशांबी – जिले के चायल ब्लाक के अंतर्गत चौरडीह ग्राम सभा में 17 और18 को ऐतिहासिक मेला का आयोजन होगा। ग्राम सभा चौरडीह प्रधान जितेंद्र त्रिपाठीके अनुसार यह मेला 17और18को होना है । भद्र मास के पहले पक्ष में छठ और सत्तमी तिथि को मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि यहां पर दूर-दूर से अपने कुश्ती के कला को दिखाने के लिए पहलवान आते और लोगों का मनोरंजन करवाते हैं ।यह मेला विगत 100 साल से अधिक पुराना बताया गया है ग्राम प्रधान चौरडीह जितेंद्र त्रिपाठी ने शासन प्रशासन से अपील किया की मेला को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने में मदद करे।