,,कौशाम्बी – जिले के सरायअकिल थाना अंतर्गत ग्राम अकबराबाद गुहौली निवासी प्रेमचन्द पुत्र चौबेलाल ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि गाँव के ही राजकुमार सरोज पुत्र स्व0 सोहनलाल प्रार्थी के हाथ धुलने पर गालियाँ देते हुए मना किया कि दरवाजे के सामने हाथ मत धूलो।
यह भी पढ़िये – चौरडीह मे ऐतिहासिक दंगल का आयोजन
दबंगों ने पति पत्नी को बेरहमी से पीटा पत्नी गंभीर घायल
प्रार्थी के गाली गलौज के लिये मना करने पर राज कुमार,सोहन लाल,पुत्रगण सूरज पाल एवं बिजलेश पुत्र सोहनलाल लाठी डंडा लेकर आये और राजकुमार को मारना पीटना शुरू कर दिये,बीच बचाव करने गई राज कुमार की पत्नी रामकली के पत्नी को भी बेरहमी से पिट कर घायल कर दिया।जिसके कारण रामकली के हाथों में गभीर चोटे आई।ग्रामीणों के बीच बचाओ के कारण मामला शांत हुआ।राजकुमार के शिकायत पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने चौकी इंचार्ज कनैली को मुकदमा लिखने का आदेश दिया जिसपर दबंगो के ख़िलाफ़ मुकदमा पंजीकृत कर घायलो को उपचार के लिये भेजा गया|