एसिड अटैक के 7 आरोपी गिरिफ़्तार

25 हजार रुपए देकर एसपी के तीनों टीमो को किया पुरस्कृत

कौशाम्बी – जनपद में 08 अगस्त 2022 को सैय्यद सरावा थाना चरवा अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा प्रबंधक के ऊपर ड्यूटी हेतु बैंक आते समय रास्ते में चिल्ला शहबाजी के पास दो अज्ञात नकाबपोश टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्तगणों द्वारा तेजाब फेंक कर घायल कर दिया गया था जिसके संबंध में थाना चरवा में मुकदमा अज्ञात पंजीकृत कर घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन पुलिस टीमों. क्षेत्राधिकारी चायल एसओजी टीम व प्रभारी निरीक्षक चरवा का गठन कर सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था

मान सिंह व दिलीप से कड़ाई से पूछताछ से अन्य 7 अभियुक्त गिरफ्तार

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी चायल के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारीनिरीक्षक चरवा एवं एसओजी प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा 17 अगस्त 2022 को मुठभेड़ के दौरान तेजाब फेंकने वाले अपाचे सवार दोनों नकाबपोश अभियुक्त मान सिंह व दिलीप को नोहरी का पुरवा चरवा से गिरफ्तार कर जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना में सात अन्य सदस्यों की संलिप्तता स्वीकार की गयी

यह भी पढ़िये – अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

7 अन्य शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

घटना में शामिल 07 अन्य अभियुक्तों रामचन्द्र पासी पुत्र रामलखन पासी निवासी नटका थाना चरवा धर्मेन्द्र कुमार पासी पुत्र स्व0 रामहित पासी निवासी रामपुर थाना चरवा विनोद कुमार पासी पुत्र हरीलाल पासी निवासी घूरी थाना चरवा सतलाल पासी पुत्र बाबूलाल निवासी इगवा उर्फ काठगांव थाना पिपरी लवकेश पासी पुत्र गोली लाल निवासी कोटिया थाना सराय अकिल आजम पुत्र स्व० मो० आबाद निवासी सैयद सरावा थाना चरवा औसाफ पुत्र स्व0 मो० आबाद निवासी सैयद सरावा थाना चरवा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लागातार प्रयास किया जा रहा था।

इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर भागे हुए 07 अन्य शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एवं अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना से सम्बन्धित सामान की बरामदगी कर घटना के सफल अनावरण पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों टीमो के उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रुपए के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत गया

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu