550 ग्राम गांजा के साथ युवक गिरिफ़्तार |
कौशांबी – वांछित और संदिग्धों के तलाश में निकले सरायअकिल भगवानपुर चौकी प्रभारी उप0 नि0 जितेंद्र प्रताप सिंह मय फोर्स क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे।मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जरैनी पुलिया के पास एक संदिग्ध ब्यक्ति हाथ मे पैकेट लिये खड़ा है।सूचना मिलते ही चौकी पुलिस बताए गए स्थान पर पहुँच कर पैकेट सहित दबोच लिया।पूछे जाने पर ब्यक्ति ने लौकुश पुत्र कुन्दनलाल निवासी ग्राम भगवानपुर के रूप में अपना परिचय दिया।भगवानपुर चौकी पुलिस ने लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया|
यह भी जानिए – आधा किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार |