समाधान दिवस के आयोजन पर डीएम एवं एसपी ने सुनी जनशिकायतें|
कौशाम्बी – सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने तहसील चायल में आम-जन की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दियें उन्होनें राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिये।
यह भी पढे – चोरी के पाईप के साथ 4 आरोपी को गिरफ्तार
03 शिकायतों का मौके निस्तारण
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकताओं के आधार पर निस्तारित किया जाय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया समाधान दिवस में शिकायतकर्ता राजेश सिंह निवासी ग्राम-रमदयालपुर द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया|
दबंग ने किया भूमिधरी पर जबरन कब्जा
कि दबंग व्यक्तियों द्वारा उनकी भूमिधरी पर जबरन कब्जा कर लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चायल को प्रकरण की जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये इसी प्रकार शिकायतकर्ता छेदी लाल निवासी ग्राम-डहिया द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि प्रार्थी की भूमिधरी पर 02 पेड़ महुआ तथा 02 पेड़ बबूल का है जिसे ग्राम प्रधान कटवाकर पानी की टंकी का निर्माण करवाना चाहता हैं,
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कार्यवाही कर
ने के निर्देश
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चायल को प्रकरण की जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है प्रार्थिनी रेहाना, पत्नी संतोष निवासी ग्राम-बिरौली द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि प्रार्थिनी के पास कच्चा मकान था जो बारिस में गिर गया है प्रार्थिनी को आवास की आवश्यकता है,
सरकारी भूमि पर दबंगो द्वारा अवैध कब्जा
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चायल को जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें हैं।इसी प्रकार गुड्डू, अखिलेश कुमार, मुकेश, प्रदीप कुमार एवं रामबाबू आदि प्रार्थीगणों द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि चायल खास की सरकारी भूमि पर दबंगो द्वारा अवैध कब्जा करके प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा है |
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चायल को जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार एवं उप जिलाधिकारी चायल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे|