चोरी के पिकअप के साथ आरोपी को गिरफ्तार भेजा न्यायालय |
कौशाम्बी – जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सराय अकिल पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर जनकीपुर थाना चरवा के पास से वाछित अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार पटेल उर्फ ऋषि पुत्र शिव नारायण पटेल निवासी सहाबपुर (अंतरामपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज को चोरी की पिकअप (लोडर गाड़ी नंबर UP 70 JT 8217 के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
यह भी जानिए – 9 वारण्टी आरोपी गिरफ्तार|