नजदीकी सीएससी मे सम्पर्क सभी श्रमिक बनवायें अपना गोल्डेन कार्ड
कौशाम्बी – उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है यह जानकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी महन्थ प्रजापति ने देते हुए बताया है|
यह भी जानिए – बाइक सवार ने तेज रफ्तार मे दूधिया को मारी टक्कर दूधिया घायल
पंजीकृत समस्त निर्माण श्रमिकों को किया सूचित
कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाना है श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत समस्त निर्माण श्रमिकों को सूचित किया है |
गोल्डेन कार्ड बनवाने हेतु 34 हजार 788 परिवारों का लक्ष्य आवंटित है
कि वे अपने ग्रामसभा के कोटेदार नजदीकी सीएससी या आरोग्य मित्र से सम्पर्क कर अपना गोल्डेन कार्ड बनवायें उन्होंने बताया कि जनपद में गोल्डेन कार्ड बनवाने हेतु 34 हजार 788 परिवारों का लक्ष्य आवंटित है, जिसमें से 938 परिवारों के गोल्डेन कार्ड बनाये जा चुके हैं। उन्होंने सभी जनपद के सभी ग्राम प्रधानों कोटेदारों आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यत्रियों से अपेक्षा की है कि वे अपने अपने गॉवों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे शत-प्रतिशत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का गोल्डेन कार्ड शीघ्र बनाया जा सके।