कौशाम्बी – ऐग्वा उपरहार विकास खण्ड कौशाम्बी में ग्रामीणों की शिकायत पर हुई जांच एडीओ पंचायत जितेंद्र कुमार शुक्ला एपीओ जितेंद्र सोनकर ने गाँव मे जाकर जाँच किया जिसमें तमाम कमिया पाई गई आवास के लाभार्थियों से धन उगाही की गई लाभार्थी ने अपने बयान में अधिकारी के सामने बताया कि अभी और धन मंगा जा रहा है|

यह भी जानिए – नजदीकी सीएससी मे सम्पर्क सभी श्रमिक बनवायें अपना गोल्डेन कार्ड

7 रिबोर में एक भी हैण्डपम्प में फाउंडेसन नही बना

एक चकरोड में मिट्टी का कार्य हुआ जिसकी एमवी 500 मीटर की दिखा करके पैसा निकाल लिया गया जबकि नाप हुई तो मौके पर 250 मीटर ही प्राथमिक विद्यालय चुन्नी का पूरा से पप्पू पासी के घर तक हुआ स्ट्रीट लाइट 150 में मात्र 25 चालू हालात में है बाकी सब खराब पाई गई 7 रिबोर में एक भी हैण्डपम्प में फाउंडेसन नही बना है न ही सॉफ्ट फिट गड्ढा बना है आज तक कभी खुली बैठक नही की गई ग्राम प्रधान ने मनमानी तरीके से सरकारी घन का गबन किया है ग्रामीणों ने शिकायत मुख्यमंत्री से की थी जिसकी जांच हुई है अब देखना यह है कि कब तक कार्यवाही होती है।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu