Deshi news Header

स्वर्ण प्राशन की तीसरी खुराक वृहस्पतिवार को पिलाई जाएगी|

कौशाम्बी – कल दिनांक 25-अगस्त-2022 दिन गुरुवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पश्चिम शरीरा में ‘स्वर्ण प्राशन’ की तीसरी खुराक नि:शुल्क पिलाई जाएगी‌। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेंद्र मणि त्रिपाठी, एम.डी.(आयुर्वेद) ने जन सामान्य से आग्रह किया है कि जन्म से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराने हेतु प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे के बीच चिकित्सालय अवश्य लाएं। स्वर्ण प्राशन के प्रयोग से बच्चे स्वस्थ, सुंदर,मेधावी और निरोगी बनते हैं। नियमित रूप से स्वर्णप्राशन के प्रयोग से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है जिससे उनका पाचन तंत्र मजबूत बनता है और बदलते मौसम के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव होता है।

यह भी पढ़िये – बाइक सवार ने तेज रफ्तार मे दूधिया को मारी टक्कर दूधिया घायल

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu