पट्टीदार उसे मारकर उसकी घर जमीन पर करना चाहते कब्जा|
जवई गांव निवासी शिवसहाय मिश्रा पुत्र बलराम मिश्रा के अनुसार उसका पट्टीदार दबंग भाइयों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है।बुधवार की सुबह वह घर के अंदर बैठा था।इसी दौरान दोनों भाई अपने दो साथियों के साथ उसके घर के बाहर पहुंचे और पुराने विवाद को लेकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे।
यह भी पढ़िये – संदिग्ध अवस्था में किया घर से भाई-बहन गायब
घर को छोड़कर भाग जाने को मजबूर
उसने घर के पीछे से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।अधेड़ का आरोप है कि पट्टीदार उसे मारकर उसकी घर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और उनके मंसूबों को अमलीजामा पहनाने में चौकी पुलिस पूरा सहयोग कर रही है।उसका कहना है कि यदि प्रशासन ने उसकी मदद नहीं किया तो वह गांव और घर को छोड़कर भाग जाने को मजबूर होगा। पीड़ित ने थाने जाकर चार लोगों के खिलाफ मामले की तहरीर दी है।