गंगा में डूबने से बालक की मौत |
कौशाम्बी – जनपद के कोखराज थाना अन्तर्गत आलमचन्द्र (हर्रायपुर) चौकी क्षेत्र के कुरई घाट निवासी अजय पुत्र सुनील उर्म लगभग 10 वर्ष का पैर फिसलने से उफनाती गंगा के गहरे जल में समा गया,जिसे स्थानीय गोताखोरों की मदद से मृत अवस्था में बाहर निकाला गया,बालक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है,सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट
यह भी जानिए – मछली पकड़ने के दौरान गहरे पानी मे युवक की मौत