सड़क निर्माण में दलितों को दबंग कर रहे गाली गलौज
कौशांबी – चायल तहसील क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत मूरतगंज कशिया पूर्व में सड़क का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन सड़क के निर्माण में गांव के दबंग अपनी तरफ ज्यादा जमीन छोड़कर दलित गरीबों के घरों की ओर सड़क को मोड़ देना चाहते हैं इस बात का विरोध गरीब दलित लोगों ने किया जिससे आक्रोशित होकर दबंगों ने दलितों को गाली गलौज और उनसे अभद्रता की है दलितों को मारने पीटने के लिए दबंगों ने उन्हें दौड़ा लिया है घर में घुसकर दलितों के साथ अभद्रता की गई है जिससे दलित समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है मामले की सूचना पीड़ित लोगों ने स्थानीय पुलिस से की है इसके पहले भी दबंग कई बार दलित परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज अत्याचार आतंक कर चुके हैं
यह भी पढ़िये – जमीनी विवाद से दो पक्षो मे चली लाठी कुल्हाड़ी तीन लहूलुहान मामला गंभीर