राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रत्यावेदनों की धारा 3सी सुनवाई कर निस्तारण तिथि निर्धारित|
कौशाम्बी – राष्ट्रीय मार्ग संख्या 731ए राम वनगमन मार्ग के कौशाम्बी जनपद में चार लेन चौडीकरण एवं सुदृढीकरण के कार्य की अधिसूचना प्रकाशन के उपरान्त प्राप्त 102 आपत्तियां प्रत्यावेदनों का राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 3सी के तहत सुनवाई कर निस्तारण के लिए तिथि निर्धारित की गई है। सुनवाई कक्ष संख्या 20 कलेक्टेªट में की जायेेगी। यह जानकारी सक्षम प्राधिकारी अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट;भू.अ. ने देते हुए बताया है कि ग्राम.मो.पुर असवा की सुनवाई 03 सितम्बर को की जायेगी। इसी प्रकार ग्राम.परसरा, भेलखा व पाता की सुनवाई 06 सितम्बर एवं रसूलपुर गिरछा, सैंता व असदुल्लापुर रोही की सुनवाई 09 सितम्बर तथा ग्राम. बिसारा,सिधिया आमद करारी व अन्य अवशेष समस्त ग्राम की सुनवाई 12 सितम्बर को की जायेगी।
यह भी पढ़िये – सरकार में विभिन्न योजनाएं चलाकर अधिक से अधिक लोगों तक रोजगार और विकास पहुंचाने का प्रयास