राक्सवारा गांव के कोटेदार पर राशन न बांटने का आरोप|

कौशाम्बी – मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत राक्सवारा के कोटेदार पर राशन सामग्री ना बांटने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है ग्रामीणों का कहना है कि राशन सामग्री की कालाबाजारी महिला कोटेदार के पति द्वारा की जा रही है जिससे कार्ड धारकों को उनके हिस्से का राशन नहीं मिल पाता है गरीबों को राशन न मिलने से उनके सामने 2 जून रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है|

यह भी पढे – आशा कार्यकर्ता भी बनाएंगी आयुष्मान कार्ड एवं चिन्हित करेंगी

राशन न मिलने से गरीब के सामने 2 जून रोटी की समस्या

कई बार मामले की शिकायत कार्ड धारको ने अधिकारियों से की लेकिन कोटेदार पर कार्यवाही नहीं हो सकी है जिससे कोटेदार का हौसला बुलंद है और प्रत्येक महीने वह गरीबों के हिस्से के राशन को कालाबाजारी कर मालामाल हो रहा है गरीबो को राशन न मिलने सेगरीब के सामने 2 जून रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है बताया जाता है कि बीते कई महीने से कोटेदार के पति का कालाबाजारी का खेल बेखौफ तरीके से चल रहा है महिला कोटेदार का पति दबंग किस्म का व्यक्ति है और वह कार्ड धारकों को डांट डपट कर भगा देता है

कोटेदार पर मुकदमा दर्ज करा कठोर कार्रवाई की मांग

कभी अंगूठा का निशान मशीन में ना लगने की बात कहकर कार्ड धारकों को उनके हिस्से का राशन कोटेदार द्वारा नहीं दिया जाता है सरकार द्वारा कोरोना काल में शुरू किया गया निशुल्क राशन को कार्ड धारकों को देने के बजाय कोटेदार का पति कालाबाजारी में लिप्त था लेकिन शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने कोटेदार पर कठोर कार्रवाई नहीं की है ग्रामीणों ने एक बार फिर आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कालाबाजारी में लिप्त राक्सवारा कोटेदार के परि पर मुकदमा दर्ज कराए जाने और कोटा को बर्खास्त कर महिला कोटेदार पर मुकदमा दर्ज करा कर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu