तीज के दिन सभी व्रत महिलाओं ने की गौरा पार्वती की पूजा
कौशांबी – हरितालिका तीज के पर्व पर पूरे दिन उपवास रहकर महिलाओं ने देर शाम गौरा पार्वती की विधि विधान से पूजा की है मंगलवार की शाम को सभी शिव मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही जहां पुष्प बेलपत्र दूध दही शहद श्रृंगार की सामग्री सहित विभिन्न पूजन सामग्री से गौरा पार्वती की महिलाओं ने विधि विधान से पूजा कर देश समाज परिवार के कल्याण की कामना प्रभु शिव पार्वती से की है|
यह भी पढ़िये – दंगल मैदान में पहलवानों ने किया कुश्ती|
36 घंटे रहती महिलाए निर्जला व्रत
बताते चलें कि हरितालिका तीज के व्रत पर 36 घंटे महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं खाने पीने की बात तो दूर एक बूंद पानी पीना भी इस पर्व पर गुनाह माना जाता है जिले की लाखों महिलाओं ने हरितालिका तीज के पर्व पर उपवास कर शिव मंदिरों में गौरा पार्वती की पूजा की है देर शाम भजन कीर्तन का आयोजन कर शिव पार्वती के गुणों का बखान महिला मंडली द्वारा किया गया है पूरे जिले में हरितालिका तीज के पर्व की धूम रही