महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ डीएम को सौंपेगा ज्ञापन |
कौशांबी – जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की समस्याओं के समाधान के लिए, महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ शुक्रवार को ज्ञापन देगा संघ की कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष माया सिंह ने इस आशय की जानकारी दी है उन्होंने बताया है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोलियो ड्यूटी, ट्रिपल ए ,संचारी रोग नियंत्रण ड्यूटी और कोरोना काल में ड्यूटी लेकर स्वास्थ्य विभाग मेहनताना नहीं दे रहा है| बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा बिना मोबाइल दिए हुए जबरन सेवा समाप्त करने की धमकी देकर पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग के लिए दबाव डाला जा रहा है|
यह भी पढ़ो – दबंगों ने गली गलौज कर दी मरने की धमकी|
समाधान के लिए डीएम को दिया ज्ञापन
इसके साथ ही ड्राई राशन वितरण व्यवस्था में शामिल किए गए आपूर्ति विभाग के कोटेदारों द्वारा 2 वर्षों से केंद्रों के लाभार्थियों का खाद्यान्न वितरण नहीं किया जा रहा है बताया कि जिले में कुल 1775 आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिनमें मात्र 532 केंद्रों में ही भवन निर्माण हुआ है, शेष प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन ,सामुदायिक भवन और किराए के भवनों में चल रहे हैं| जहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है इसके अलावा भी अन्य तमाम गंभीर समस्याएं हैं जो लंबे समय से दूर नहीं की जा रही है इनके समाधान के लिए डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा यदि समस्याएं दूर नहीं की जाती हैं तो संघ के द्वाराआगे की रणनीति तय की जाएगी