सीडीओ ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया की कुुपोषित बच्चों को चिहिंत कर भेजा जाए पुनर्वास केंद्र|

कौशाम्बी – कलक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में शुक्रवार को सीडीओ की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बेठक हुई। इस दौरान सीडीओ ने सभी सीडीपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषाण पुनर्वास केन्द्र भेजा जाए। उन्होंने ऑगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लिए अधिकारियों को वीएचएनडी सेशन के दिन ;बुधवार व शनिवार को निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के निर्देश दियें।

यह भी पढ़िये – शुक्रवार को सीडीओ की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई सम्पन्न |

एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक पोषण माह का आयोजन

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक पोषण माह का आयोजन किया जायेगा। पोषण माह के अन्तर्गत स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा, स्कूल केन्द्रित गतिविधियॉ, पोषण पंचायत एवं गृह भ्रमण व केन्द्र आधारित गतिविधियॉ की जायेंगी। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के तहत पंचायत स्तर पर सुपोषित महिला एवं बच्चों हेतु पोषण पंचातय की अगुआई में जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।

30 सितम्बर को स्वस्थ्य बालक.बालिका प्रतियोगिता का आयोजन

सभी जीरो से 05 वर्ष तक के बच्चों की वजन एवं लम्बाई पोषण टैªकर पर अंकित किया जायेंगा। सम्भव अभियान के अन्तर्गत 25 से 30 सितम्बर तक वजन सप्ताह एवं 30 सितम्बर को स्वस्थ्य बालक.बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया जायंेगा। उन्होंने बताया कि स्कूल केन्द्रित गतिविधियों के तहत रैलीध्प्रभात फेरी, स्कूल में पोषण मेला एवं जल प्रबन्धन व विज्ञान मेले के आयोजन के माध्यम से बच्चांे को पोषण के प्रति जागरूक करना।

गर्भावस्था के समय गर्भवती महिलाओं की सत्त वजन जॉच जायेगा |

उन्होने बताया कि पोषण पंचायत की बैठक में कम वजन के शिशुए सैमए मैम व गम्भीर अल्प वजन के बच्चों के श्रेणी के बदलाव में जानकारी ली जायेंगी। अनुपूरक पुष्टाहार की गुणवत्ता पर चर्चाए गर्भावस्था के समय गर्भवती महिलाओं की सत्त वजन जॉच की जायेगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिन्हित सैम व गम्भीर अल्प वजन बच्चों के स्वास्थ्य जॉच कर आवश्यक दवाइयॉ दी जायेंगी तथा होम बेस्ड यंग चाइल्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत आशा द्वारा ऊपरी आहार, एनीमियॉ व दस्त आदि से बचाव के बारे में परिवार से चर्चा आदि कार्यक्रम आयोजित किये जांयेगे।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu