वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार पर जन जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन |
कौशाम्बी – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशांबी के तत्वाधान में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार पर जन जागरूकता शिविर का आयोजन वृद्धा आश्रम ओसा में किया गया इस मौके पर जिला जज आभा पाल एवं नायब तहसीलदार मंझनपुर विनीता पांडेय ने शिक्षा का अधिकार और वृद्धजनों के अधिकारों के बारे में चर्चा की विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम के दौरान वृद्ध आश्रम में मौजूद वृद्धजनों से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज ने वार्ता कर वहां की स्थितियों के बारे में जानकारी ली उन्हें दी जाने वाले खानपान और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में वृद्धजनों से हाल जाना जिस पर वृद्ध जनों ने शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से संतुष्टि प्रदान की है|
यह भी पढ़िये – शुक्रवार को ग्राम पंचायत उदाथू का पंचायत भवन बंद इसी तरह आए दिन बंद रहता पंचायत भवन
संचालक आलोक राय सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित
इस दौरान जिला जज ने परिजनों से पूछा कि क्या उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन मिल रही है जिस पर वृद्ध जनों ने कहा कि उन्हें पेंशन मिल रही है कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष आभा पाल ने कहा कि वृद्धजनों को यदि उनके परिजनों बच्चों से कोई दिक्कत है तो वह उसकी शिकायत करें उनकी दिक्कतों का समाधान किया जाएगा कार्यक्रम के दौरान वृद्धजन आश्रम संचालक आलोक राय सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे