प्राथमिक विद्यालय व जूनियर विद्यालय भवन के बच्चो को नही है बाइटने की सुविधा|
कौशांबी – मुरतगंज विकास खण्ड के गड़वा उदाथू के प्राथमिक विद्यालय व जूनियर विद्यालय के भवन बच्चो को बैठने लायक नहीं है विद्यालय के भवन में लगे दरवाजा व खिड़की गायब हो गया और विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चो को प्राथमिक विद्यालय में बैठाने लगे प्राथमिक विद्यालय के भवन में पांच कमरा में क्लास एक से पांच तक के बच्चो को बैठने के लिए है इससे साफ जाहिर होता है कि 1से 5 क्लास के बच्चे कहां बैठते हैं|
यह भी पढे – विभागीय लापरवाही से सूखे हजारों पौधे
विद्यालय की बाउंड्री टूटी
विद्यालय की बाउंड्री टूटी हुई है और अर्धनिर्मित बना है और आजतक पूरा नही किया गया है विद्यालय में बड़ी बड़ी घास है इसको आजतक साफ नहीं किया गया है और इससे बच्चो को डर लगता है की कही कोई जंतु काट न ले एमडीएम सेट की दुर्दशा भी एकदम जर्जर है इसमें लगे टाइल्स भी उखड़ गई है बच्चे डरते हैं की कही उनको लग न जाए विद्यालय में घास से लगता है कि जंगल है इससे लगता है|
इस विदयालय मे नही आता कोई सफाई कर्मी
की यहां कोई सफाई कर्मी नहीं आता है और इसी विद्यालय से लगा हुआ आंगनवाड़ी केन्द्र का भवन भी बना हुआ है यहां जाने का कोई रास्ता नहीं है आंगनवाड़ी केन्द्र के भवन के दरवाजे पर पानी भरा हुआ है और जंगल लगा है प्रधानाध्यापिका ने बताया कि यहां कोई सफाई नहीं होती है और बाउंड्री वाल के लिए ग्राम प्रधान को बताया गया है लेकिन नहीं बनी