अझुवा कौशाम्बी – जिले के स्कूलों में सोमवार को शिक्षक दिवस मनाया गया इस अवसर पर स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का आयोजन किया गया शिक्षकों ने छात्रों को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में बताया जिनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। डीडीएम नर्सिंग स्कूल कसिया के छात्र/छात्राओं ने मैनेजर प्रधानाचार्य व सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी छात्रा ने अध्यापकों को टीका बैज लगाकर शुभकामनाएं दी है।
यह भी पढे – महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ डीएम को सौंपेगा ज्ञापन |
धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
मैनेजर ऋषि कुशवाहा ने अपने सम्बोधन में कहा कि अध्यापक समाज व राष्ट्र का निर्माता है कोई छोटा बड़ा नही होता जिससे हम शिक्षा ग्रहण कर सके वही अध्यापक होता है जो शिक्षा हम शिक्षण संस्थाओं में ग्रहण करते हैं उस शिक्षा का उपयोग हमे समाज की आर्थिक,सामाजिक व राजनीति दशा सुधारने में करना चाहिए।उन्होंने गुरु शिष्य के आदर्श सम्बन्धों की याद दिलाते हुए विद्यार्थियों को उन्हें अपने जीवन मे उतारने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय में तमाम रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए जिसे देख शिक्षक छात्र छात्राओं अभिभावकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राएं विद्यालय स्टाफ तमाम अभिभावक तथा प्रबंधतंत्र मौजूद रहे।